तेरे लबों पे मैं हसीं सजा दूँ
तेरी राहों में खुद को बिछा दूँ
हर राह में तेरा साया बनूँ
तेरे हर दर्द को तुझसे चुरा लूँ
अपनी सांसो में बसाऊं तुझको
अपने हर ज़र्रे में तुझको समां लूँ
चाहूँ इस कदर से टूट कर तुझको
अपनी चाहत से हर आह मिटा दूँ
मुजको खुद से प्यरी है ख़ुशी तेरी
तू कहे अगर, खुद को तुझपे लुटा दूँ
आ, तेरे लबों पे मैं हसीं सजा दूँ !!
तेरी राहों में खुद को बिछा दूँ
हर राह में तेरा साया बनूँ
तेरे हर दर्द को तुझसे चुरा लूँ
अपनी सांसो में बसाऊं तुझको
अपने हर ज़र्रे में तुझको समां लूँ
चाहूँ इस कदर से टूट कर तुझको
अपनी चाहत से हर आह मिटा दूँ
मुजको खुद से प्यरी है ख़ुशी तेरी
तू कहे अगर, खुद को तुझपे लुटा दूँ
आ, तेरे लबों पे मैं हसीं सजा दूँ !!
No comments:
Post a Comment